पटना, 24 अक्टूबर। स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना ने सीएबी रेड को 8 विकेट से हरा कर डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की मेजबानी में चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में सीएबी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 14.3 ओवर में 79 रन बनाये। नीरज ने 08 रन की पारी खेली।
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 19.5 ओवर में दो विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अगस्त्या ने 37 रन बनाये। विजेता टीम के अभिनव (19 रन देकर 4 विकेट) को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी रेड : 14.3 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट नीरज 08, शौर्य 5, अभिनव 4/19, आशीष 2/27, रौनक 3/26
स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना : 19.5 ओवर में दो विकेट पर 81 रन, अगस्त्या 37, आयुष 13, प्रभाकर 1/11
प्लेयर ऑफ द मैच : अभिनव