लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूली क्रिकेट लीग 2021 -22 का उद्घाटन सोमवार को संपन्न हुआ। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह , वरीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिला भर के खिलाड़ी को क्रिकेट खेल में बेहतर करे इसके लिए संघ इस तरह का कार्य करती है। वहीं चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हर वर्ष लातेहार के खिलाड़ियों को जेएससीए में भी मौका दिया जाता है। सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करे।
संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर कबड्डी संघ के सचिव आनंद कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेटर अश्विनी कुमार सिंह , समरेश बादल समेत कई लोग उपस्थित थे।
एलसीए ने आरएससीसी को 6 विकेट से हराया
स्कूली क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच एलसीए तथा आरएससीसी के बीच खेला गया। आरएससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सके। अमन राज ने 25, शिवांश राठौर ने 20 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से संस्कार, सुप्रीत तथा निशांत ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी एलसीए ने 4 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच को जीत लिया। एलसीए की ओर से सुप्रीत ने 23 , तुषार ने 23 तथा कुमार शानू ने 16 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच एलसीए के सुप्रीत को संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया।