पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के द्वारा कराई जा रही
पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अगले चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी लीग आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार सिंह ने दी।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
12 जनवरी : बीएसईबी बनाम आरबीएनवाईएसी (ऊर्जा स्टेडियम)
वाईएमसीसी बनाम अमर सीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक)
13 जनवरी : केएनसीसी बनाम मूनलाइट सीसी (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक)
14 जनवरी : जीएसी बनाम राइजिंग स्टार (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक)
बीएसईबी बनाम बाटा सीसी (ऊर्जा स्टेडियम)
15 जनवरी : ईआरसीसी बनाम सिविल ऑडिट (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक)
16 जनवरी : बीएसईबी बनाम हरक्यूलस सीसी (ऊर्जा स्टेडियम)
आरबीएनवाईएसी बनाम एसबीआई (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक)