राजकोट। सौराष्ट्र ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल के पांचवें दिन गुजरात पर मिली 92 रन की जीत से लगातार दूसरे रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया।

सौराष्ट्र के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट चटकाये जिससे गुजरात की टीम पांचवें दिन अंतिम सत्र में 234 रन पर सिमट गयी।


गुजरात को जीत के लिये 327 रन का लक्ष्य मिला था और उसने पांचवें दिन एक विकेट पर सात रन से शुरूआत की। उन्होंने 63 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन कप्तान पार्थिव पटेल (93) और चिराग गांधी (96) ने 158 रन की साझेदारी निभाकर असंभव जीत की उम्मीद जगायी।

हालांकि उनादकट ने दोनों जमे बल्लेबाजों के विकेट झटके और अपनी टीम को यादगार जीत दिलायी। सौराष्ट्र नौ मार्च से शुरू होने वाले फाइनल में बंगाल की मेजबानी करेगा। सौराष्ट्र की टीम पिछले साल फाइनल में विदर्भ से हार गयी थी।