मधुबनी, 2 दिसंबर। मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी की टीम को 219 रनों से हराया।
उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर चल रही इस लीग में शनिवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 332 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सरोज यादव ने शानदार शतक 111 रन बनाया। राहुल ने 14 रन, अविनाश ने 30 रन, शिवम गुप्ता ने 77 रन, नरेश ने 11 रन, अरशद ने 22 रन, विकाश झा टाइगर ने नाबाद 13 रन, सुमन पाण्डेय 9 रन और सुभाष 10 रन बनाया।
टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी के लोकेश ने 2 विकेट, चन्द्रेश ने 2 विकेट, अभिषेक ने 1 विकेट और कादिर ने 3 विकेट लिया।
जबाब में टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी की टीम 34. 3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 10 रन, सिद्धिकी ने 21 रन, चंद्रेश ने 29 रन, कादिर नाबाद ने 11 रन, सन्नी मिश्रा ने 6 रन और बलराम ने 6 रन बनाया।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के गेंदबाज विकास कुमार झा टाइगर और नरेश सहनी ने 3- 3 विकेट, सुभाष और गौतम ने 1- 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतकवीर सरोज यादव को अम्पायर दिवाकर झा के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व दिवाकर झा, स्कोरर गौरव कुमार थे। टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर अनिल कुमार सोनू ने बताया कि कल रबिवार को हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया वनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी टीम के बीच मैच होगा। मौके पर संयोजक कालीचरण, अध्यक्ष राहुल मेहता, दीपक कुमार, अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

