पटना, 18 अगस्त। सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी पटना की टीम 3 एकदिवसीय और 3 T-20 क्रिकेट मैच सीरीज खेलने के लिए कल हरियाणा के सेरसा क्रिकेट ग्राउंड इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली में पहूंची थी। पहले एकदिवसीय मुकाबले में प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व वाली सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने सेरसा क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से पराजित किया।
सेरसा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेरसा क्रिकेट अकादमी की टीम सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के हरफनमौला खिलाड़ी फिरकी गेंदबाज शान की जाल में फंसी और पूरी टीम 38.4 ओवरों में 185 रन पर सिमट गई।
शान ने अपने कोटे के कुल 9 ओवरों में केवल 36 रन खर्च कर चोटी के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं आदर्श राज ने 2.4 ओवर की एक छोटी स्पेल में 12 रन देकर अपनी फिरकी जाल में 2 बल्लेबाजों को फंसाने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज प्रियांशु और अंकुश ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया ।
सेरसा क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रवीण कुमार ने सर्वाधिक 36 रन, ध्रुव कौशिक 23 रन और गौरव चंदोलिया ने 19 रन का योगदान दिया।
सेरसा क्रिकेट अकादमी द्वारा जीत के लिए दिए गए 186 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने सलामी बल्लेबाज शान कुमार (नाबाद 110 रन, 115 गेंद, 15 चौका) की बदौलत 35.4 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बना कर पा लिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदर्श राज ने 15, प्रत्यूष सुंदरम ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 52 रन बने।
सेरसा क्रिकेट अकादमी की ओर से गौरव चंदोलिया और परवीन को दो-दो सफलता, जबकि अर्जुन, आसिफ और दीपांशु को एक-एक सफलता हाथ लगी ।
शान कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन 36 रन खर्च कर पांच विकेट और 101 रन कि नाबाद शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अगला मुकाबला कल 19 अगस्त को खेला जायेगा।