छपरा, 20 नवंबर। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन खेले गए मैच में सहवाग क्रिकेट क्लब गरखा ने जीत हासिल की। गरखा की टीम ने वीआईपी क्रिकेट क्लब को 57 रन से हराया।
आयोजन सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अमितेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
पहला मैच परिणाम:
पहला मुकाबला सहवाग क्रिकेट क्लब गरखा और वीआईपी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा सहवाग क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाये। टीम की ओर से विक्रम रॉय 41, विषजीत कुमार ने 33 और तौकीर आलम ने 32 रन बनाये। गेंदबाजी में वीआईपी क्रिकेट क्लब के एमडी रजा ने 4 विकेट, रजनीश 3 विकेट और अर्पित कुमार 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : The Ashes 1st Test : ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगा इंग्लैंड
जवाब में खेलने उतरी वीआईपी क्रिकेट क्लब 26.5 ओवर में 168 रनों पर सिमट गई। टीम में अर्पित कुमार ने 28, सचिन यादव ने 22, पीयूष यादव ने 25, शिव ने 20 और दिव्या प्रकाश ने 15 रन बनाए। सहवाग क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में एमडी रजा ने 4, रमन सिंह ने 2, रजनीश ने 3 और तौकीर आलम ने 1 विकेट लिए। अंततः सहवाग क्रिकेट क्लब गरखा ने वीआईपी क्रिकेट क्लब को 57 रनों से हराया।
प्रमुख उपस्थित लोग:
इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माल, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, राजू नयन शर्मा, रवि राय, रमेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कैशर अनवर, राजेश राय, कुंदन शर्मा, शिवम सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।