35 C
Patna
Saturday, June 10, 2023

वैशाली जिला क्रिकेट लीग में सराय क्रिकेट क्लब और डिफेंस क्रिकेट एकेडमी विजयी

हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में सराय क्रिकेट क्लब और डिफेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

एनएन कॉलेज, सिंघाड़ा मैदान पर खेले गए मैच में सराय क्रिकेट क्लब ने पातेपुर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से जबकि डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में डिफेंस क्रिकेट एकेडमी ने टीएमआईएस सराय को चार विकेट से पराजित किया।

सराय क्रिकेट क्लब के अमरेंद्र और डिफेंस क्रिकेट एकेडमी के अभय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम
टॉस : टीएमआईएस सराय (बैट)
टीएमआईएस सराय : 29 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट आनंद राय 9, आदित्य राज 12, अभिषेक कुमार 5,इलियास 13,अनुपम ठाकुर 14,कुमार अभिषेक 16,जितेंद्र कुमार 14, अतिरिक्त 22,लक्की कुमार 2/17, जतीन कुमार 1/12, कुंदन शिवा 3/12, रमनिक रिषभ 3/18,अभिषेक राय 1/0
डिफेंस क्रिकेट एकेडमी : 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 114 रन, अभय कुमार नाबाद 65,रमणिक रिषभ 11, अतिरिक्त 17,जितेंद्र कुमार 3/22, कुमार अभिषेक 2/1, अनीस कुमार 1/18

एनएन कॉलेज सिंघाड़ा
टॉस : पातेपुर क्रिकेट क्लब (बैट)
पातेपुर क्रिकेट क्लब : 16.2 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट मुन्ना 23, विशाल सिंह 10,अतिरिक्त 22, रंजन राज 3/22,अमरेंद्र 3/26,अनीस कुमार सिन्हा 4/4
सराय क्रिकेट क्लब : 10.3 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन, प्रांजन गुप्ता 20,अमरेंद्र नाबाद 28,अतिरिक्त 14,अनिरुद्ध प्रकाश सिंह 1/29, कृष 2/19

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles