गोपालगंज, 3 दिसंबर। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग Gopalganj District Cricket League में रविवार को खेले गए मैच में मीरगंज क्रिकेट क्लब और सीएजी क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। मीरगंज क्रिकेट क्लब ने वारियर क्रिकेट क्लब को 38 जबकि सीएजी क्रिकेट क्लब ने कटैया क्रिकेट क्लब को 49 रन से पराजित किया।
विजेता टीम संस्कार (मीरगंज क्रिकेट क्लब) और प्रवीण किशोर (सीएजी क्रिकेट क्लब) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मिंज स्टेडियम
सीएजी क्रिकेट क्लब : 15.3 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट रितिक कुमार 20,प्रवीण किशोर 18,दीपू 26, कैफ अली 10, अतिरिक्त 11 मुहम्मद एजाज रजवी 3/22,अमरेश कुमार 1/19,दिव्या प्रकाश 1/16, रेहान अख्तर 2/10, रेयाज आलम 3/0
कटैया क्रिकेट क्लब : 14.3 ओवर में 45 रन पर ऑल आउट मंजीत कुमार राम 14, अतिरिक्त 16, सुजय शर्मा 2/16,रंजीत कुमार 2/9, प्रवीण किशोर 3/11, खालिद हसन 2/8
मीरगंज
मीरगंज क्रिकेट क्लब : 31.3 ओवर में 216 रन पर ऑल आउट, गुलाम मुस्तफा 57,संस्कार कुमार 47,प्रियांशु सिंह 14, सुमित कुमार 37, हामिद राजा 10, अतिरिक्त 30, आतिफ राजा 1/18, रोहित यादव 2/22,नासिर हुसैन 4/26,पवन 1/20, रितिक राज 2/22
वारियर क्रिकेट क्लब : 24.5 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट रिषभ जायसवाल 27,गोलू सिंह 10,रिषभ कुमार श्रीवास्तव 28,आदित्य सिंह 14,रोहित यादव 35, अतिरिक्त 45, मनू यादव 2/26,हामिद राजा 3/15, अंशु कुमार 1/31, संस्कार कुमार 3/27, साहुल कुमार 1/13

