पटना, 6 सितंबर। देव कबड्डी एकेडमी फतुहा में बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा अपने पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रथम महिला विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता के भारतीय टीम मैनेजर स्व संजय सिन्हा की तृतीय पुण्यतिथि आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र स्पोट्र्स एकेडमी और बुनियाद स्पोट्र्स क्लब ने खिताब जीता।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स अकादमी ने देव कबड्डी अकादमी को मात्र एक अंक के अंतर से 32-31 से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में बुनियाद स्पोर्ट्स क्लब मोकामा ने अथमलगोला कबड्डी क्लब को 22-20 से हराकर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वर्गीय संजय सिन्हा के बहनोई कैप्टन एसपी सिन्हा ( पूर्व पायलट एयर इंडिया) और बहन संगीता सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्व. संजय सिन्हा के पुत्र मोहित माधव भी उपस्थित रहे।
बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सभापति कुमार विजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समारोह में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों को मोमेंटो और चादर देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन, बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सीईओ अवधेश कुमार सिंह, अमर कुमार और राष्ट्रीय निर्णायक सुभाष कुमार भी मौजूद थे।


 
			         
																				                                     
																				                                     
																				                                    