जयपुर। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 14वें सत्र के लिए टीम का डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ नयी जिम्मेदारी मिलने के साथ ही संगकारा तत्काल प्रभाव से ही काम करना शुरू कर देंगे।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष संगकारा राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग प्रारूप, नीलामी प्रक्रिया, टीम की रणनीति, नये प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज एवं उनका विकास समेत नागपुर की रॉयल्स अकादमी में टीम के सभी क्रियाकलापों का नेतृत्व करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक फोर्डम ने कहा, “कुमार संगकारा के पास एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर क्रिकेट का शानदार अनुभव है और उन्हें खेल की बारीकियों का बखूबी ज्ञान है। उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम को बहुत लाभ होगा। राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान संजू सैमसन ने भी कुमार संगकारा के टीम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है।