पटना, 29 जनवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम की मैनेजर रिमझिम कुमारी के सौजन्य से पटना के श्री कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम कछुआरा खेमनी चक में आयोजित प्रदर्शनी महिला क्रिकेट मैच में क्रिकेट कमांडो टीम ने गेम चैंजर टीम को 22 रन से हराया। इस मैच में क्रिकेट कमांडो टीम की ओर से सना अली ने 76 रन पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बनी। प्राची कुमारी ने सात विकेट चटकाये।
पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट कमांडो टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाये। याशिता सिंह ने 37 रन की पारी खेली। सना अली ने 64 गेंदों में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 76, कोमल ने 17, मुस्कान कुमारी ने 17 रन बनाये। साक्षी सिंह ने 40 रन देकर 1, नंदिनी कुमारी ने 27 रन देकर 1, निशा भारती ने 47 रन देकर 2,सिद्धि कुमारी ने 29 रन देकर 1, डॉली कुमारी ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में गेम चेंजर की टीम 28.2 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। अनन्या ने 54 रन की पारी खेली। डॉली ने 17,निशा भारती ने 20 रन बनाये। याशिता सिंह ने 63 रन देकर 2, प्राची कुमारी ने 34 रन देकर 7 और कोमल ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

