30 C
Patna
Thursday, September 12, 2024

सैमसन ने लिस्ट ए में ठोका रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक

अलुर। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (नाबाद 212) ने लिस्ट ए क्रिकेट में शनिवार को रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक ठोक दिया।

24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने गोवा के खिलाफ महज 125 गेंदों में तूफानी दोहरा शतक ठोका डाला। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में इतना तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है। भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में यह 8वां दोहरा शतक और घरेलू क्रिकेट में यह तीसरा दोहरा शतक है। लिस्ट ए क्रिकेट में यह 11वां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

सैमसन की मात्र 129 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों से सजी नाबाद 212 रन की तूफानी पारी और कप्तान सचिन बेबी के 135 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से बने 127 रन की बदौलत केरल ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले में 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाया और गोवा को 104 रन से हरा दिया।
[URIS id=42536]
गोवा की टीम आठ विकेट पर 273 रन ही बना सकी। गोवा की तरफ से आदित्य कौशिक ने 58 और तुनिश सरकार ने 56 रन बनाये। केरल की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि गोवा छह मैचों में यह चौथी हार है।

इधर झारखंड ने आंध्रप्रदेश को सात विकेट से पराजित किया। आंध्रप्रदेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाये। जवाब में झारखंड ने सात विकेट पर 266 रन बना कर मैच जीत लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights