भभुआ, 23 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच समस्तीपुर डी.सी.ए. और औरंगाबाद डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमें समस्तीपुर ने औरंगाबाद को करीबी मुकाबले में 24 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सुबह समस्तीपुर डीसीए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर ने निर्धारित 40 ओवर में 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसमें सुमन कुमार ने 71 गेंदों में 46 रन बनाया वहीं श्वेताम कुमार ने 21 गेंद में तेज 34 रन,प्रियांशु यादव ने 37 गेंद में 30 रन और रमनदीप सिंह व अविनाश कुमार ने 14-14 रन का योगदान दिया
औरंगाबाद की ओर से विशाल सत्यम ने 28 रन व अर्जुन कुमार ने 38 रन खर्च करके 3-3 विकेट,आकाश कुमार ने 30 रन पर 2 विकेट और प्रियांशु और विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
औरंगाबाद की टीम 196 रन का पीछा करते हुए 37.1ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 24 रन दुर रह गई जिसमें विकास कुमार ने 57 गेंद में 35 रन,अनमोल सिंह ने 34 गेंद में 34 रन,हिमांशु पांडेय ने 31 गेंद में 34 रन,रविशंकर ने 24 गेंद में 20 रन और अंकित ने 15 रन व प्रियांशु ने 10 रन बनाये।
समस्तीपुर की ओर से प्रियांशु यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 3 विकेट चटकाये इसके अलावा विक्रांत कुमार ने 33 रन देकर 2 विकेट और कुमार शांडियाल व आदर्श राज 1-1 विकेट प्राप्त किये।
प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी प्रियांशु यादव को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कैमूर डीसीए के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ‘प्रेमी’ ने प्रदान किया।
मैच के उपरांत औरंगाबाद डीसीए के सभी खिलाड़ियों को कैमूर डीसीए की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और बक्सर के राजीव कमल मिश्रा व स्कोरिंग सौरव कुमार व विशाल कुमार ने किया।
सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच ईस्ट चंपारण डीसीए और पटना डीसीए के बीच होगा।