पटना, 24 सितंबर। धनबाद में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 3 टेबुल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना ने बालक अंडर-14, बालिका अंडर-17 और अंडर-19 में जीत हासिल कर ओवर ऑल चैंपियन बना। लोयला हाई स्कूल, पटना की टीम उप विजेता रही।
सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना ने बालक अंडर-14 के फाइनल में डी वाई पाटील हाई स्कूल, पटना को हरा कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा ज़माया। इस जीत में सृजन सिंह, आरव श्रीवास्तव, अनिकेत राज एवं श्रेयांश वासु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





बालक अंडर 17 में लोयला हाई स्कूल, पटना एवं बालक अंडर 19 में डीएवी हाई स्कूल, गिरीडीह विजेता बनी। वहीं बालिका अंडर 17 में योगांजली एवं अनुभा और बालिका अंडर 19 में वागीशा एवं टेरेसा डीएवी, मालीघाट को हरा कर विजेता बनी। इस जीत के साथ ही बालक अंडर 14 और, बालिका अंडर 17, अंडर 19 की टीम अगले महीने कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 के लिए पात्रता हासिल कर लिया। सेंट माइकल हाई स्कूल की जीत में कोच अमरीश एवं अंकित ने अहम भूमिका निभाई।