साहिबगंज। साहिबगंज ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव श्रीकृष्ण डालमिया के निधन पर शनिवार को स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ ने शोक सभा का आयोजन किया।
जेएससीए सदस्य चंदेश्वर सिन्हा, डॉ विजय कुमार, संयुक्त सचिव चतुरानंद पांडेय, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ व अन्य ने उनकी तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि श्रीकृष्ण डालमिया बेहद ही सज्जन व मृदुभाषी थे। उनकर निधन से साहिबगंज क्रिकेट जगत को गहरा नुकसान पहुंचा है।
डॉ विजय ने कहा कि साहिबगंज के क्रिकेट में श्रीकृष्ण डालमिया का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
संयुक्त सचिव चतुरानंद पांडेय ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा अब श्रीकृष्ण डालमिया हमारे बीच नहीं हैं।
राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि क्रिकेट के अलावा उन्हें एथलेटिक्स से भी बहुत लगाव था, जब मिलते खिलाड़ियों को संबल दिया करते थे। टू
र्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने कहा कि बतौर सचिव उनका सहयोग सभी को याद रहेगा। शोकसभा में चेतन भरतिया, राकेश कुमार रोशन, सागर सुमन, संतोष झा, राजकुमार उर्फ बंटी, अभिषेक, सुधीर राणा, सिंटू, दीपक, सोनू, धर्मेंद्र, राधे व दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे।