साहिबगंज,14 नवंबर। टाईगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर रेलवे मैदान,सकरीगली में दो दिवसीय 58वीं अंतरराज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन टाईगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली के द्वारा जिला एथलेटिक्स एवं जिला ओलंपिक संघ के सहयोग से आयोजित खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण
उपायुक्त श्री राम निवास यादव के द्वारा किया गया। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर हो रहे खेल में मुझे पहली बार शामिल होने का अवसर मिला। इस मैदान के खिलाडि़यों ने अंतरराष्ट्रीय पदक, राष्ट्रीय पदक एवं सैकड़ों राज्य स्तरीय पदक जीता है, हम आशा करते हैं भविष्य में यहां के खिलाड़ी जिला तथा राज्य के लिए अधिक से अधिक पदक जीतें।