समस्तीपुर। रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन का आज दूसरा मैच सहरसा और खगड़िया के बीच खेला गया जिसमें सहरसा की टीम ने जीत हासिल की।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सहरसा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 48.5 में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाया। सहरसा की तरफ से साहिल राज ने 66, प्रणव चौहान ने 25, फैजान ने 29 रन बनाये। खगड़िया की तरफ से बॉलिंग करते हुए प्रिया सुमन ने 5 विकेट प्राप्त किया। खगड़िया की बैटिंग 39.4 सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। इस तरह सहरसा ने इस मैच को 70 रन से जीत लिया। अजीत ने 46, हर्षित ने 26, आर्यन ने 26 बनाये। सहरसा के बॉलर एमडी साहिल ने 3 विकेट लिया। और इरफान 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच एमडी साहिल को प्रदान किया गया।





