38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ाया बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट टीम का हौसला

बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा समस्तीपुर में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बेगूसराय के चयनित खिलाड़ियों को आज बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस पर बेगूसराय के सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम से मिलकर सभी खिलाड़ी को आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाला समय में बहुत जल्द क्रिकेट के क्षेत्र में पूरे बिहार में बेगूसराय जिला नंबर वन बनने वाला है। बेगूसराय जिले के सुदूर गांव से लेकर शहर तक के बच्चे आज बेगूसराय जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह बेगूसराय जिला के लिए अच्छी पहल है। उन्होंने बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के समस्तीपुर रवाना होने के पूर्व खिलाड़ी को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर बेगूसराय नगर के विधायक कुंदन कुमार ने भी बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयनित खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय जिला अंडर-19 की टीम आज समस्तीपुर के लिए रवाना हुई बेगूसराय का पहला मुकाबला कल समस्तीपुर के रेलवे मैदान पर मेजबान समस्तीपुर के साथ खेला जाएगा बेगूसराय का मुकाबला रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर के अलावे सहरसा मुजफ्फरपुर खगड़िया के साथ अपना मुकाबला खेलेगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के सदस्य सुनील सिंह कृष्ण मोहन पप्पू कुंदन भारती सुमित सनी चंचल कुमार टीम मैनेजर ललन लालित्य टीम कोच महेश दत्त आयुष ईश्वर नितिन कुमार प्रेम रंजन पाठक रंजीत पासवान मुकेश पप्पू सत्यम कुमार दिलजीत कुमार सभी ने बेगूसराय जिला अंडर-19 टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles