33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

सद्भावना कप इंटर स्कूल क्रिकेट शुरू: एसकेपीए व उमेश सीए जीते

पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में शुक्रवार से शुरू सद्भावना कप अंतर स्कूल अंडर- 15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन एसकेपीए और उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीत हासिल की। एसकेपीए ने नसीब स्पोट्र्स एकेडमी को सात विकेट से और दूसरे मैच में इतने ही अंतर उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड ने मगध पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी को हराया। विजेता टीमों के अनिकेत (सीकेपीए) और रितविज (उमेश क्रिकेट एकेडमी) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
renu gils hostel adv newग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्धाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर अंपायर यतेंद्र कुमार, अमित कुमार और स्कोरर राजा कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
gen nex academy newपहले मैच में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाये। जवाब में एसकेपीए ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 75 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में मगध पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन बनाये। जवाब में उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड ने 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बना कर मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
नसीब स्पोट्र्स एकेडमी : 17.5 ओवर में 69 रन, जय सिंह 15 रन, नमन 11 रन, अतिरिक्त 27, अनिकेत 6/10, आयुष 2/17, उज्ज्वल 1/4, साहिल 1/12
एसकेपीए : 10 ओवर में तीन विकेट पर 75 रन रवि 21 रन, रोहित 18 रन, स्वयं 17, नीज 13 अतिरिक्त 5, ईश्वर 2/9, रन आउट-1

दूसरा मैच
मगध पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन, सचिन 20 रन, रोहित 16 रन, संटी 11 रन, अतिरिक्त 27 रन, रितविज 4/19, कैफ 1/21, रन आउट-3
उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड : 13.3 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन, नितेश नाबाद 54 रन, रिशु राज नाबाद 28, अतिरिक्त 8, मुकेश 2/26, शिवम 1/10

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights