पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर आशा बाबा एकेडमी और राजीव गांधी फाउंडेशन की टीम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आज के पहले मुकाबले में आशा बाबा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 127 रन बनाये। 20 ओवर में मात्र 110 रन पर ढेर हो पवेलियन लौट गए। इस तरह से यह मैच आशाबाबा ने 11 रन से जीत कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के निशांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर अमित कुमार ने दिया।
टूर्नामेंट के पांचवें प्री क्वार्टरफाइनल में राजीव गांधी फाउंडेशन ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाये। इसके जवाब में सीके क्लब बारिश शुरू होने तक 11 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। फलस्वरुप डकबर्थ नियम के अंतर्गत विजेता टीम के चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यतेंद्र कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
आशा बाबा : 20 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन, निशांत 26 रन, शानू 26 रन, अमन 19 रन, अतिरिक्त 23 रन, अनिकेत 4/26, आदित्य 1/12, रोहित 1/14.
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट रोहित 29 रन, अनिकेत 12 रन, आदित्य 11 रन, सार्थक 12 रन, एक्सट्रा 25, राजा 3/12, निशांत 3/19, रजनीश 2/31
दूसरा मैच
राजीव गांधी फाउंडेशन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन, चंदन 45 रन, श्लोक 36 रन, पीयूष 30 रन, अतिरिक्त 34 रन, शुभम 4/47, विवेक 2/30
सीके क्लब : 11 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन, विवेक 25 रन, आदित्य 14 रन, सौरभ 14 रन, अतिरिक्त 17 रन, राहुल 1/13, साहिल 1/16, शुभम 1/26