रांची। रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आज लीची बागान प्रांगण,सेक्टर-2,धुर्वा, रांची में एक दिवसीय रांची जिला ओपन बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रात: सात बजे जिला खो-खो संघ की अध्यक्षा डॉ0अनुराधा बसु ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता मेंं कुल अठारह टीम यानि (आठ बालक तथा दस बालिका )भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं झारखंड राज्य खो-खो संघ वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर, विशिष्ट अतिथि राज्य खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष सह प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक संतोष प्रसाद ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ी को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
पूरी प्रतियोगिता का संचालन वरीय खिलाड़ी विवेक कुमार जबकि मंच का संचालन जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया। इस अवसर पर झारखंड वुडवाल संघ के महासचिव गोविंद झा, शहजाद कुरैशी, फूलमणि बाड़ा, वरूण कुमार, ओम कुमार, पिंकी कुमारी, आशीष जायसवाल, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूरी प्रतियोगिता मेंं निर्णायक के रूप वरीय खिलाड़ी संगीता कुमारी, विवेक कुमार,अनुज कुमार, संजय कुमार, सरिता कुमारी, शुभम कुमार सिंह, इश्तियाक अंसारी, भरत कुमार, अंकित कुमार, कौशल कुमार, दीपक कुमार, अमन तिर्की, अनमोल कुमार, मुन्ना कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
पूरी प्रतियोगिता मेंं सर्वश्रेष्ठ धावक राकेश कुमार नायक, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक प्रीतमा कुमारी , एवं सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर का ट्रॉफी आकाश कुमार को श्रीमती कुजूर ने सम्मानित किया।
एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग के फाइनल मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में डी. ए. भी. गांधीनगर को 27 -19 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किए ।डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान आकाश कुमार, विक्की लोहरा, इरफान अहमद, आशुतोष कुमार महली, राकेश नायक एवं गांधीनगर की ओर से कप्तान साजिद, अनुज, सूरज, सौरभ का शानदार प्रदर्शन रहा ।
तृतीय स्थान पर कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र जुनियर टीम रही ।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सोनाहातू ने डी. ए. भी. गांधीनगर को संघर्ष पूर्ण मैच मेंं 22 -17 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किए । सोनाहातू की ओर से कप्तान सुलेखा कुमारी, पूनम कुमारी, राधिका कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं गांधीनगर की ओर से कप्तान रागिनी कुमारी, सिमरन कुमारी, रोहिणी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किए ।
तृतीय स्थान पर नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र, राँची एंव कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय , चान्हो की टीम रही ।