भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भागलपुर क्रिकेट सुपर लीग में रविवार को खेले गए मैच में भागलपुर क्रिकेट क्लब ने छत्रपति क्रिकेट क्लब को 47 रनों से पराजित किया।


View Post
भागलपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाये। सचिन भारद्वाज ने 82 गेंद में 82 और सचिन कुमार ने 66 गेंद में 87 रन बनाये। मन्नु ने 41 रन देकर 3, मोहंती ने 30 रन देकर एक विकेट चटकाये।

जवाब में छत्रपति क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये। मोहंती ने 58 गेंद में 61, सौरभ ने 33 और शुभंकर राय ने 34 रन बनाये। सचिन भारद्वाज ने 8 रन देकर 3, अभिषेक, आदित्य, मृत्युंजयय और सचिन ने एक-एक विकेट चटकाये।
मैच के निर्णायक मो फैजी, मो मेशर थे और स्कोरर अंकित कुमार थे।
कल का मैच : यूसीसी बनाम यूथ कार्नर