पटना। स्थानीय एमडीएस इंटरनेशनल स्कूल, कंकड़बाग में चल रही लायंस क्लब पटना एंथम 17वीं चेस फॉर पीस अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता में चार चक्रों की समाप्ति के बाद रेयान मोहम्मद, शिवम कुमार सिन्हा एवं अंशुमान चार अंक लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं। जबकि जागृति कुमारी, यश राम मौर्य, प्रत्यूष, प्रत्यूष, कृतिका रंजन, रेयर्थ वत्स, केशव धनराज, पहल आदित्य, वागीशा आनंद सहित 14 खिलाड़ी 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेश रंजन के अनुसार अगले चक्र के मैच कल प्रात: 10:30 बजे से खेले जाएंगे।
आज खेले गए प्रतियोगिता के चौथे चक्र के परिणाम इस प्रकार रहे-
रेयान मोहम्मद (4) ने प्रत्यूष (3), शिवम कुमार सिन्हा (4) ने प्रत्यूष को, अंशुमान (4) ने जागृति कुमारी (3), यश राम मौर्य (3) ने वागीशा आनंद (3), कृतिका रंजन (3) ने किरुबा वत्स (2), रेअर्थ वत्स (3) ने आर्यन युवराज (2), केशव धनराज (3) ने अभिमन्यु (2), पहल आदित्य (3) ने अक्षत राज (2), नैतिक नवाब (3) ने अर्षित चौधरी (2), रोमन राज (3)ने अथर्व जायसवाल (2), संज्ञा पलक (3) ने ओम कश्यप (2), स्वाति शीतल (3) ने हर्ष राज (2), इशिता गुप्ता (3) ने सादिक नवाब (2), विराज वैभव (3) ने निशा कुमारी (1.5), अगस्त्य (2) ने अभिशा अग्रवाल (1.5), हर्षित भगत (2) ने आयुष संथालिया (1), आदित्य कुमार द्विवेदी (2) ने नीलय दयाल (1), दिव्यांशु (2) ने अनंत नारायण (1), अंश परमार (2) ने सृजन (1), आर्यमान भगत (2) ने तृषा रंजन (1), आसीन राज (2) ने रीषिका चंद्रा (1), आयुषी जायसवाल (2) ने शौर्य रूपेश (1), दिवेश कुमार (2) ने यस सिंह (1), तान्या शीतल (2) ने रितिक राज (0), शौर्य अग्रवाल (1) ने आदर्श आनंद (0) को हराया।
पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने अनुसार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कल मैच समाप्ति के उपरान्त अपराहन 4:00 बजे किया जाएगा।