पटना। राज्य के ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े प्लेटफॉर्म पर मौका दिलाने के लिए हो रही ग्रामीण कबड्डी लीग के फाइनल में पटना का मुकाबला बेगूसराय से होगा। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस लीग के सेमीफाइनल में पटना ने भोजपुर को 76-34 और बेगूसराय ने सारण को 71-14 से हरा कर फाइनल का टिकट पाया।
इससे पहले इस लीग के सुपर लीग का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, मैच कमिश्नर राजीव चौधरी, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष संजय सिन्हा और संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर राजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और नारियल फोड़ कर किया।
गुरुवार को हुए सुपर लीग मुकाबले में पटना ने भागपुर को 60-23, बेगूसराय ने पूर्णिया को 52-21, सारण ने मुजफ्फपुर को 42-28, भोजपुर ने दरभंगा को 51-29 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सुपर लीग मुकाबले से पहले राज्य के आठ जगहों छपरा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, भोजपुर, गया, अथमलगोला (बाढ़) में जोनल मुकाबले कराये गए थे। नॉकआउट मुकाबला पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 30 सितंबर तक आयोजित होना था। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। टीमें भी पहुंच चुकी थीं पर भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव के कारण मैच को तत्काल स्थगित कर दिया गया।
ग्रामीण कबड्डी लीग कमिश्नर राजीव चौधरी ने बताया कि आठ सेंटर पर हुए कबड्डी लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक-एक टीम गठित की गई थी। सभी जगहों पर सभी खिलाड़ी किट्स दिये गए थे। ग्रामीण कबड्डी लीग के विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। दोनों ही टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।