लातेहार। लातेहार स्कूली क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच आरएससीसी सीनियर तथा एलसीए सीनियर के बीच खेला गया। एलसीए सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन का स्कोर किया। अनुराग राम ने 26 तथा संस्कार ने 24 रन का योगदान दिया।
आरएससीसी सीनियर की ओर से अमन राज मुंडा 3, दीपक कुमार 2 तथा राजन कुजूर ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी आरएससीसी सीनियर ने 7 विकेट खोकर 125 रन बनाकर मैच को जीत लिया वो फाइनल मुकाबले में जगह बनाया। आरएससीसी सीनियर की ओर से राजन कुजूर ने 29, दीपक कुमार ने 25 तथा सौरभ ने 20 रन का योगदान दिया।
एलसीए की ओर से विकास यादव तथा सुप्रीत साहू ने दो-दो विकेट चटकने में सफल रहे। आरएससीसी सीनियर के राजन कुजूर को वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता संतोष रंजन के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर न्यूटन आनंद तथा अंकित गौरव थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।