पटना। संजीवनी विकास फाउंडेशन एवं पटना शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 24 जुलाई को Lichess.Com पर ऑनलाईन आयोजित संजीवनी ऑनलाइन ओपन चेस टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर तमिलनाडु के आरआर लक्ष्मण विजेता बने हैं वही दूसरे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर तमिलनाडु के हरिकृष्णन ए आरए एवं तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के ही अरुल अनंध एसपीके रहे।
चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल के शुभाब्रता रॉय रहे जबकि पांचवें स्थान पर महाराष्ट्र के श्रेयांश रहे। छठे स्थान पर बिहार के पीके सिंह , सातवें स्थान पर असम के मौमिता पालित, आठवें स्थान पर तमिलनाडु के जे. श्रीहरीस, नौवें स्थान पर बिहार के सुधीर कुमारसिन्हा एवं दसवें स्थान पर बिहार की ही नुपुर आनंद रही।
11वें से 15वें स्थान तक क्रमशः असम के चयन पलित, बिहार के रितेश कुमार, दिल्ली के वत्सल सिंगला, बिहार के अष्मित कुमार एवं बिहार के ही विवेक शर्मा रहे।
विशेष पुरस्कारों में महिला वर्ग का प्रथम पुरस्कार बिहार के पहल आदित्य को मिला। वहीं बिहार की ही स्वाति शीतल दूसरे स्थान पर रही जबकि बिहार के ही अमीषा अरुंजय कुमार ने तीसरा स्थान पाया।
अंडर 10 आयु वर्ग में पहला स्थान बिहार के अव्यय शर्मा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बिहार के ही तृषा रंजन रही जबकि तीसरा स्थान बिहार के अर्ष शिरीण ने प्राप्त किया।
अंडर 15 आयु वर्ग में पहला स्थान बिहार के आदित्य आनंद ने पाया जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के ए अब्दुल कलाम एवं तीसरे स्थान पर बिहार के दिव्यांशु राज रहे। वही बेस्ट पटना का पुरस्कार कृतिका रंजन एवं कार्तिकेय नंदन को मिला।
प्रतियोगिता समाप्ति के बाद पटना जिला शतरंज संघ के संरक्षक एवं संजीवनी विकास फाउन्डेशन के निदेशक अखिलेश अखिल ने मुख्य पुरस्कारों का वितरण किया जबकि प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं संजीवनी विकास फाउंडेशन के सीईओ आशीष शर्मा एवं पटना शतरंज अकादमी के सचिव राकेश रंजन ने श्रेणी पुरस्कारों के विजेताओं को ऑनलाइन पुरस्कार वितरित किए।