मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में आजाद क्लब सरोतर की टीम जीती। ए डिवीजन में रॉयल किंग्स इलेवन ने स्पोट्र्स क्लब, चिरैया को 4-0 से हराया। विजेता टीम के रेहान को बेस्ट 22 प्लेयर का अवार्ड लक्ष्मी नारायण यादव ने प्रदान किया।
बी डिवीजन के मैच में आजाद क्लब सरोतर ने स्पोट्र्स क्लब चकिया को 5-0 से हराया। इस मैच में बेस्ट 22 का अवार्ड सरोतर के अमजद अंसारी को संघ के संयुक्त सचिव शंभू यादव ने दिया।
बी डिवीजन में दूसरा मैच में चिरैया एकेडमी बनाम सिकरहना स्पोट्र्स क्लब खेला गया 0-0 से ड्रॉ रहा। इस मैच में बेस्ट 22 का अवार्ड आसिफ अंसारी को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने प्रदान किया।
बी डिवीजन में दूसरा मैच में चिरैया एकेडमी बनाम सिकरहना स्पोट्र्स क्लब खेला गया 0-0 से ड्रॉ रहा। इस मैच में बेस्ट 22 का अवार्ड आसिफ अंसारी को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने प्रदान किया।