सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली रोहतासा जिला क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ट्रायल AB CRICKET ACADEMY, बनरसिया बेदा, सासाराम में आगामी 15 और 16 मार्च को आयोजित किया जायेगा।
सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 13 व 14 मार्च को आयोजित होगा। इस ट्रायल से कुल 25 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी जिला संघ के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ट्रायल के बाद 17 मार्च से तीन दिन का कैंप लगेगा और उसके बाद टीम का गठन होगा। खिलाड़ी अपना ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट स्कूल सर्टिफिकेट पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड इत्यादि लेकर कैंप में पहुंचे। इस आशय की जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी।