पटना,30 नवंबर। आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचवी आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया। बालक वर्ग में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, भोजपुर हॉकी क्लब, वैशाली हॉकी क्लब और केआईएससी वैशाली ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं बालिका वर्ग में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, आर. के. रॉय फाउंडेशन, केआईएससी वैशाली और डीपीएस पटना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग में भोजपुर ने डीपीएस पटना को 10-0 से, आर.के. रॉय फाउंडेशन ने आर.के. रॉय अकादमी को 2-0 से, भोजपुर हॉकी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से, आर.के. रॉय अकादमी ने डीपीएस को 7-0 से, पीएसआर हॉकी क्लब ने केआईएससी वैशाली को 3-0 से, गुरुकुल गोरौल ने पीएसआर हॉकी क्लब को 1-0 से, वैशाली हॉकी क्लब ने गुरुकुल गोरौल को 5-0 से और केआईएससी वैशाली ने पीएसआर हॉकी क्लब को 3-0 से हराया।
बालिका वर्ग में आर.के. रॉय फाउंडेशन ने केआईएससी वैशाली को 1-0 से, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी ने 7-0 से, केआईएससी वैशाली ने डीपीएस पटना को 3-0 से और आर.के. रॉय अकादमी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से मात दी।
आज खेले गए मुकाबलों में रिम्मी, रॉबिन्स, आयुष, सपना, संजना, रघुवेन्द्र, शुभी और साहिल ने शानदार खेल का प्रदर्शन अपने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।
आज खेले गये मैच के पूर्व आज के अतिथि स्वेतनिशा, रवि, पूनम और राजा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया