पटना। राजधानी से सटे फतेहपुर में चल रहे पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में राइजिंग क्रिकेट क्लब ने उत्पल क्रिकेट क्लब को 87 रन से पराजित किया। राइजिंग क्रिकेट क्लब की इस जीत में अमन राज की 85 रनों की पारी और गेंदबाजों की मुख्य भूमिका रही।
राइजिंग क्रिकेट क्लब की बैटिंग
इस मैच में टॉस राइजिंग क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाये। रितिक रौशन ने 26, अमन राज ने 53 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 85, आदित्य प्रकाश ने 19,राहुल कुमार ने 14 रन बनाये।
उत्पल क्रिकेट क्लब की बॉलिंग
उत्पल क्रिकेट क्लब की ओर से धीरज कुमार ने 31 रन देकर 1, गौतम श्री ने 16 रन देकर 2, उत्पल कांत कुमार ने 32 रन देकर 2 और हर्ष कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
उत्पल क्रिकेट क्लब की बैटिंग
जवाब में उत्पल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज राइजिंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाये और पूरी टीम 17.4 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। धीरज कुमार ने 4, अरमान कुमार ने 10, हर्ष नंद ने 22,मनीष कुमार ने 20 रन बनाये।
राइजिंग क्रिकेट क्लब की बॉलिंग
राइजिंग क्रिकेट क्लब की ओर से उज्ज्वल कुमार ने 14 रन देकर 1, सुशांत शेखर ने 6 रन देकर 2, ध्रुव ने 16 रन देकर 2, राहुल कुमार ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
मैच के हीरो
राइजिंग क्रिकेट क्लब के अमन राज प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैटर बने जबकि सुशांत शेखर बेस्ट बॉलर रहे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)