भभुआ। अखलासपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को खेले गए मैच में रेवोल्यूशन स्पोट्र्स रांची ने बीआर क्रिकेट एकेडमी वाराणसी को पराजित किया।
रेवोल्यूशन स्पोट्र्स रांची ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाये। सोनू यादव ने 57 गेंद पर 84 रन बनाये। प्रिंस कुमार ने शानदार बैटिंग की और तीन छक्के भी मारे।
जवाब में वाराणसी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। अभिषेक द्विवेदी 43 रन बनाये। सोनू यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत मैरी स्कूल के निदेशक अखिलेश जी प्रदान किया।