पटना। आगामी दो मार्च से गांधी मैदान के ग्राउंड पर रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के मैच खेले जायेंगे। मैचों के शेष कार्यक्रम की घोषणा पटना फुटबॉल संघ के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने किया।सिन्हा के अनुसार गांधी मैदान में प्रतिदिन दो मैच दोपहर डेढ़ बजे और अपराह्नï तीन बजे से खेले जायेंगे।
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार है-
-दो मार्च : सिटी फुटबॉल एकेडमी और गुलजारबाग एफसी।
मिराकल एफसी और न्यू ब्वायज एफसी।
तीन मार्च-गांधी मैदान एफसी और न्यू यारपुर एफसी।
एनएससी बख्तियारपुर व इलेवन ब्रदर्स।
चार मार्च-सिटी फुटबॉल एकेडमी व रेनबो फुटबॉल एकेडमी।
पटना फुटबॉल एकेडमी व स्टेट बैंक आफ इंडिया।
पांच मार्च-दुजरा एफसी व ओम एकादश एफसी।
एनएससी बख्तियारपुर व स्टेट बैंक आफ इंडिया।
छह मार्च-दुजरा एफसी व बाढ़ एफसी।
ओम एकादश एफसी व न्यू ब्वायज एफसी।
सात मार्च-महेन्द्रू एसयू व स्टेट बैंक आफ इंडिया।
रेनबो फुटबॉल एकेडमी व गुलजारबाग एफसी।
आठ मार्च-बेलथान एफसी व रेनबो फुटबॉल एकेडमी।
एनएससी बख्तियारपुर बनाम महेन्द्रू एसयू।
संजय गांधी स्टेडियम
पांच मार्च-गुलजारबाग एफसी बनाम न्यू यारपुर एफसी।
छह मार्च-पटना फुटबॉल एकेडमी व एनएससी बख्तियारपुर।
सात मार्च-बेलथान एफसी व न्यू यारपुर एफसी।