हाजीपुर, 17 अगस्त। वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने घोषणा की है कि वैशाली जिला क्रिकेट लीग 2025 का रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त 2025 से शुरू होकर 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस बार खिलाड़ियों के लिए कड़ी नियमावली बनाई गई है और सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।
इस आयोजन के लिए संघ ने क्रिकेट संचालन समिति और सेलेक्शन कमिटी का भी गठन कर दिया है।
क्रिकेट संचालन समिति :
चेयरमैन: पंकज कुमार मिश्रा
वाइस चेयरमैन: कुंदन कुमार
कन्वेनर: धर्मेंद्र कुमार एवं राजा उत्सव
सेलेक्शन कमिटी :
नागेश्वर प्रसाद गुप्ता
सिराज खान
अनिमेष सिंह
रितेश कुमार
पंकज कुमार
संघ के सचिव पुष्कर कुमार ने बताया कि यह लीग वैशाली जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। इस बार खिलाड़ियों को पंजीकरण फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा। गलत या अधूरे कागजात पाए जाने पर पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी दी कि सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे और खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा।
खिलाड़ियों के लिए आवश्यक दस्तावेज :
जन्म प्रमाण पत्र
3 साल का स्कूली सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल्स
स्कूल बोनाफाइड
जूनियर डिवीजन लीग–अंडर 16 खिलाड़ी
सीनियर डिविजन लीग–अंडर-19/अंडर-23/सीनियर एज खिलाड़ी
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें :
धर्मेंद्र कुमार–9570279602