दोहा। वर्ष 2022 में कतर में आयोजित होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वल्र्ड कप के मद्देनजर दोहा में स्टेडियमों से लेकर अन्य तैयारियां का जायजा लिया कुमार सिद्धार्थ ने। पढ़िए उनकी रिपोर्ट…
21 नवंबर से 18 दिसंबर, 2022 में अरब के देश में पहली बार आयोजित हो रहे फुटबॉल के इस महासमर कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। राजधानी दोहा स्थित पांच शहरों में इसके मैच आयोजित होंगे। आठ स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लूसैली इकोनॉकी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
राजधानी दोहा की ट्रैफिक व्यवस्था अद्भूत है। यहां चौक-चौराहों पर आपको ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखाई पड़ेगी। आपने नियमों का उल्लघंन किया तो आपकी तसवीर कैमरे में कैद हो गई। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर छह हजार रुपए देने पड़ेंगे। होटलों को चकाचक किया जा रहा है।
स्टेडियमों के अलावा शहर में नये मेट्रो सुविधा से लेकर अन्य तैयारियां की जा रही हैं। फुटबॉल के महाकुंभ को लेकर अरब देश कतर में बहुत उत्साह है।