पटना, 23 मार्च। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार यानी 23 मार्च को खेले गए मैच में आरबीएनवाईएसी ने वाईसीसी को 4 विकेट से पराजित किया।
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। धनंजय कुमार सिंह ने 14 रन की पारी खेली। आरबीएनवाईएसी की ओर अमन आनंद और श्लोक कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में आरबीएनवाईएसी को 97 रन के छोटे से लक्ष्य को पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसके छह बैटर पवेलियन लौट गए। आरबीएनवाईएसी ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सचिन कुमार ने 24 और राजीव कुमार ने 19 रन बनाये। तीन विकेट चटकाने वाले अमन आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 25.4 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट धनंजय कुमार सिंह 14, पीयूष 10, प्रियांशु कुमार 13, आशीष राज 10, अतिरिक्त 30, श्लोक कुमार 3/29,अमन आनंद 3/17, शुभम सिंह 2/6, इंद्रजीत कुमार 1/7
आरबीएनवाईएसी : 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन, श्लोक कुमार 11, सचिन कुमार 24, राजीव कुमार 19, अतिरिक्त 19, निरंजन 2/15, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/13, विनीत 2/28, केशव सिन्हा 1/21