गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही विष्णु सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने अरुणोदय क्रिकेट क्लब को 29 रनों से हराया।
टॉस मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर 248 रन बनाये। रजा शेर खान ने 123 रनों की पारी खेली। शाहरुख जाफर ने 44 रन बनये। राजू पांडेय ने 37 रन देकर दो और सिंघेश्वर सिंह ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में अरुणोदय क्रिकेट क्लब की टीम 37.2 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित सिंह ने 89 और राजू पांडेय ने 60 रन बनाये। मोहित कुमार ने 33 रन देकर 3 और फैजान ने 47 रन देकर 3 विकेट चटकये।