29 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप सेमीफाइनल : बिहार को जीत के लिए चाहिए नौ विकेट

पटना। बिहार रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में पहुंचने से नौ विकेट दूर है। इस ग्रुप के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार ने मेहमान मेघालय टीम को जीत के लिए 459 रन का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य के जवाब में मेघालय ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक 1 विकेट पर 23 रन बना लिये हैं। बिहार ने पहली पारी में 428 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाये। मेघालय ने पहली पारी में 134 रन बनाये हैं।

बिहार ने तीसरे दिन दूसरे दिन के बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन बिहार को पहला झटका बासुकीनाथ का गिरा। बासुकीनाथ 22 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद बिहार के दो विकेट जल्द-जल्द गिर गए। सचिन कुमार सिंह 1 और बिपिन सौरभ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबुल ने शकीबुल गणि के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई।

चौथा विकेट बाबुल के रूप में गिरा। बाबुल 51 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर बिहार के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 66.3 ओवर में 164 पर ऑल आउट हो गई और मेघालय को 459 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य के जवाब में मेघालय ने 11.5 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन बना लिये हैं। बिहार को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए जबकि मेघालय को जीत के लिए अभी 436 रन की जरुरत है। शुक्रवार को खेल का आखिरी दिन है।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी : 105.3 ओवर में 428 रन पर ऑल आउट, मेघालय पहली पारी : 134 रन बिहार दूसरी पारी : 66.3 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट बासुकीनाथ 22, बाबुल कुमार 51, शकीबुल 39,शिवम सिंह 11,वीर प्रताप सिंह 14, शिवम एस कुमार 15,नवाज खान 6,बंशीधर नाबाद 0, आकाश कुमार 3/34, स्वरजीत दास 1/25, आरबी विश्नोई 6/30 मेघालय दूसरी पारी : 11.5 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन, आर विश्वा नाबाद 13,किशन लयोनद्ध 9, रोहित शाह नाबाद 0,बिहार गेंदबाजी : वीर प्रताप सिंह 1/14

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights