पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले में बिहार ने शकीबुल गणि (205 रन) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी के आधार पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 352 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में विपिन सौरभ ने 155 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
खेल के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के 4 विकेट खोकर 392 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पहला झटका शकीबुल गणि के रूप में लगा। पहले दिन के स्कोर 191 में शकीबुल ने 14 रन जोड़े और जतिन फिरोजम की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 428 रन था। इसके बाद विपिन सौरभ ने शिवम सिंह के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। शिवम सिंह के रूप छठा झटका लगा। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते रहे और बिहार टीम 124.4 ओवर में 546 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवम सिंह ने 18, विपिन सौरभ ने 155,कप्तान आशुतोष अमन ने 24, वीरे प्रताप सिंह ने 21, हर्ष विक्रम सिंह ने 16 और नवाज खान ने नाबाद 9 रन बनाये।

मणिपुर की ओर से रेक्स ने 66 रन देकर दो, जोतिन फिरोजम ने 91 रन देकर 2,विश्वरोजित ने 99 रन देकर 1, किशन सिंघा ने 141 रन देकर 4, रोनाल्ड एम ने 53 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मणिपुर ने अपनी पहली पारी में कप्तान लैंग्लोन्याम्बा एम (50 रन) और पी प्रफुल्लोमणि (82) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 194 रन बना लिया है। मणिपुर की ओर से बी रहममान ने 17, रोनाल्ड एम ने 3, प्रियोजित ने 1, विकास सिंह ने 35 रन बनाये। किशन सिंघा बिना खाता खोले विकेट पर टिके हैं।
बिहार की ओर से नवाज खान ने 40 रन देकर दो, वीर प्रताप सिंह ने 11 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 62 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 64 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

