पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्ति तक मेजबान ने अपनी कुल बढ़त 365 रन की बना ली है। इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी 546 रन बनाये। मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाये। बिहार अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 156 रन बना कर खेल रही है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक बिहार के सचिन कुमार सिंह 84 और शिवम सिंह 9 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।
खेल के तीसरे दिन मणिपुर ने दूसरे दिन के छह विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बिना खाता खोले विकेट पर जमे किशन सिंघा ने जतिन फिरोजम के साथ तीसरे दिन पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ईआरसीसी विजयी
तीसरे दिन मणिपुर का पहला मिकट किशन सिंघा का गिरा। किशन 36 रन बना कर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 292 रन था। इस स्कोर पर मणिपुर को सातवां झटका बिहार के गेंदबाज नवाज खान ने दिया। नवाज खान ने नए बल्लेबाज शाह को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा। इसके बाद जतिन और रैक्स ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और 41 रन की साझेदारी हुई। जतिन के रूप में मणिपुर का नौवां विकेट 333 रन पर गिरा। चार रन और जुटा और पूरी टीम 337 रन पर ऑल आउट हो गई। जतिन ने 68 रन बनाये। रैक्स ने 28 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से नवाज खान ने 82 रन देकर पांच विकेट चटकाये। इसके अलावा वीर प्रताप सिंह ने 30 रन देकर 1, हर्ष विक्रम सिंह ने 46 रन देकर 1,आशुतोष अमन ने 82 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 86 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी क्रिकेट : महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार पर 22 रन पर ऑलआउट
बिहार ने अपनी दूसरी पारी में सचिन कुमार सिंह के नाबाद 82 रन की मदद से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 156 रन बना लिये हैं। वरुण राज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बाबुल भी 18 रन ही बना सके। रिषभ ने विकेट पर टिकने का प्रयास किया पर किशन सिंघा ने उन्हें भी 22 रन पर अपनी गेंद पर कैच लपक कर पवेलियन भेज दिया पर इन सब के बीच सचिन कुमार सिंह का बल्ला चलता रहा और बिहार ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय 48 ओवर में छह विकेट 156 रन बना लिये। किशन सिंघा ने 34 रन देकर पांच जबकि जतिन फिरोजम ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर25 क्रिकेट : आंध्र के खिलाफ मैच के लिए बिहार टीम घोषित


