पटना। इंदु नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित राज्य प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक लोकप्रिय अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 37वें संस्करण के आयोजन हेतु प्रतियोगिता समिति की बैठक 31 जनवरी को प्रतियोगिता के कार्यालय में 4 बजे बुलाई गई है। इसकी जानकारी फाउन्डेशन के निदेशक विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी। श्री चुन्नू ने बताया कि गत वर्ष प्रविष्टि की भारी संख्या को घ्यान में रखते हुए इसकी समीझा की जाएगी तथा प्रतियोगिता समिति द्धारा प्रतिभा को और निखारने के लिए कार्ययोजना बनाने पर विचार किया जाएगा।


