पटना, 28 अक्टूबर। बिहार के खिलाफ स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा है। यह उनके प्रथम श्रेणी कैरियर का कुल 18वां शतक है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मयंक की पारी की मदद से कर्नाटक ने बिहार के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल की है। दूसरे दिन का खेल बारिश से बाधित रहा था। आइए मयंक अग्रवाल की पारी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मयंक अग्रवाल की पारी
बिहार की पहली पारी पहले ही दिन 143 रन पर सिमट गई। पहले दिन कर्नाटक ने बिना नुकसान के 16 रन बनाये थे। इसी स्कोर से तीसरे दिन खेलना शुरू किया। जब कर्नाटक का स्कोर 30 का था तब अपना पहला विकेट खोया, तब मयंक क्रीज पर आए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए स्मरण आर के साथ 80 रन की साझेदारी की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ 100 रन की साझेदारी की। वह 131 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए।
शानदार रहा है मयंक का प्रथम श्रेणी कैरियर
मयंक ने अब तक 107 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसमें लगभग 45 की औसत से 7,800 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान कर्नाटक के इस बल्लेबाज के बल्ले से 18 शतक के अलावा 43 अर्धशतक भी निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 304 रन रहा है। उन्होंने 2013 में कर्नाटक के लिए झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था।
मयंक ने भारत से खेले हैं 21 टेस्ट मैच
मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। मयंक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।