डडीगुल। बायें हाथ के स्पिनर आकाश वशिष्ठ की शानदार गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 71 रन से हराया।
टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (55 रन देकर चार विकेट) की अच्छी गेंदबाजी से तमिलनाडु ने हिमाचल को दूसरी पारी में 154 रन पर आउट कर दिया। इस तरह से तमिलनाडु को जीत के लिये 217 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के तीसरे दिन ही 67.5 में 145 रन पर समेट दिया।
वशिष्ठ ने 33 रन देकर सात विकेट लिये। तमिलनाडु के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से सलामी बल्लेबाज करूणाकरण मुकुंथ ने सर्वाधिक 48 और कप्तान बाबा अपराजित ने नाबाद 4३ रन बनाये।
कर्नाटक यूपी पर भारी
ग्रुप बी के अन्य मैचों में हुबली में कर्नाटक ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढत हासिल की। श्रेयस गोपाल ने 58, अभिमन्यु मिथुन ने नाबाद 34 और जे सुचित ने 28 रन का योगदान दिया जिससे कर्नाटक ने पहली पारी में 321 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से सौरभ कुमार ने 116 रन देकर छह विकेट लिये।
पहली पारी में 281 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन बनाये हैं। वह अभी कर्नाटक से 11 रन पीछे है।
सौराष्ट्र को बढ़त
उधर विशाखापत्तनम में सौराष्ट्र ने अर्पित वासवदा के नाबाद 134 रन की मदद से अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 479 रन पर घोषित करके पहली पारी में 23१ रन की बड़ी बढत हासिल की। चेतेश्वर पुजारा (69) के सुबह अपने कल के स्कोर पर आउट होने के बाद वासवदा ने जिम्मेदारी संभाली। धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 66 रन का योगदान दिया।
रेलवे की टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 27 रन बनाये हैं। वह अभी सौराष्ट्र से 204 रन से पीछे है।
बड़ौदा को जीत के लिए 60 की जरुरत
इंदौर में बड़ौदा को मध्य प्रदेश के खिलाफ जीत के लिये अब 60 रन की दरकार है जबकि उसके छह विकेट बचे हुए हैं। मध्य प्रदेश ने अजय रोहेरा के 64 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी में 270 रन बनाये थे।
बड़ौदा ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 114 रन बनाये हैं। केदार देवधर ने 48 रन बनाये हैं। कप्तान क्रुणाल पंड्या छह और युसूफ पठान 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
22
previous post