26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Ranji Trophy ग्रुप सी : शमी के सात विकेट बंगाल की 15 साल बाद एमपी पर रोमांचक जीत

इंदौर, 16 नवंबर। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी पर 43.2 ओवर की गेंदबाजी में सात विकेट चटकाने के साथ ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में शनिवार को यहां मध्यप्रदेश पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

बंगाल की टीम की यह मध्यप्रदेश पर पिछले 15 साल में पहली जीत है और इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी का बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया।

शमी की मौजूदगी ने बंगाल का हौसला बढ़ाया जिससे टीम ने 338 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मध्यप्रदेश की दूसरी पारी को 326 रन पर समेट दिया।

शमी ने दूसरी पारी में 24.2 ओवर में 102 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने इस दौरान कुमार कार्तिकेय का विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की की। इस जीत से बंगाल की टीम को छह अंक मिले जिससे टीम कुल 14 अंक के साथ तालिका में हरियाणा (20) और केरल (18) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।

कर्नाटक ने यूपी को ड्रॉ पर रोका

लखनऊ। माधव कौशिक (134) और आर्यन जुयाल (106) के शानदार शतक के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम कर्नाटक के खिलाफ सीधी जीत दर्ज करने में विफल रहा और उसका अंक तालिका में नीचे से दूसरी पायदान पर रह कर उसका सफर खत्म हो गया।

उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में मात्र 89 रन बनाये थे जिसके जवाब में कर्नाटक की पहली पारी 275 रनो पर खत्म हुयी थी। दूसरी पारी में यूपी में जबरदस्त वापसी करते हुये 446 रन का स्कोर खड़ा किया हालांकि गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से कर्नाटक की दूसरी पारी के पांच विकेट ही 178 रन पर गिर सके और मैच हार जीत के फैसले के बगैर खत्म हो गया।

इसके साथ ही ग्रुप सी में कर्नाटक ने अपना अभियान तीसरे स्थान पर रह कर खत्म किया। कृष्णन श्रीजीत ने पहली पारी में कर्नाटक के लिये 110 रन का योगदान दिया। उन्हे प्लेयर आफ द मैच चुना गया। यूपी अंकतालिका में छह अंकों के साथ बिहार से आगे रहा। विपराज निगम ने कर्नाटक की दोनो पारियों में दो-दो विकेट चटकाये।

लाहली में केरल और हरियाणा का मैच भी बराबरी पर छूटा। केरल ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये जबकि हरियाणा को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights