33 C
Patna
Monday, May 13, 2024

रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश को बढ़त

पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत बिहार के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मेहमान अरुणाचल प्रदेश ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक अपनी कुल बढ़त 222 रनों की कर ली है। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक अरुणाचल प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 162 रन बना कर खेल रहा है। बिहार ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाये जबकि अरुणाचल प्रदेश अपनी पहली पारी में 351 रन बनाये थे।

खेल के तीसरे दिन बिहार ने दूसरे दिन के 9 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहमतुल्लाह ने 74 रन और अभिजीत साकेत ने 0 से आगे की बैटिंग की। अभिजीत साकेत ने 33 गेंद खेलकर खाता तो नहीं खोला पर उन्होंने विकेट पर टिक कर रहमतुल्लाह का पूरा साथ दिया। इस साथ का रहमतुल्लाह ने पूरा फायदा उठाया और 140 रनों की शानदार पारी खेल कर बिहार का स्कोर 291 रन तक पहुंचाया। रहतमुल्लाह ने 242 गेंदों में 16 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 140 रन बनाये।

अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। 14 रन पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद 44 रन पर दूसरा विकेट। इसके बाद के बल्लेबाज विकेट पर कुछ-कुछ देर तक टिक कर रन बनाते रहे और तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक स्कोर 8 विकेट पर 162 रन पहुंच गया। अरुणाचल प्रदेश की ओर से ओबी ने 6, डोरिया ने 17, शाश्वत कोहली ने 35, कमसा यांगफो ने 4, राहुल दलाल ने 35, सामर्थ सेठ ने 30, राकेश कुमार ने 4, केनगो ने 14 रन बनाये। सांग टेको 10 और टेम्पलो 1 रन बना कर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से अभिजीत साकेत ने 9 रन देकर दो, शिवम एस कुमार ने 45 रन देकर दो, आशुतोष अमन ने 65 रन देकर चार विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights