पटना, 16 जून। राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत गोपालगंज और रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया है। इस ड्रॉ मुकाबले में पहली पारी की बढ़त के आधार पर गोपालगंज को 3 अंक जबकि शाहाबाद जोन को 1 अंक मिले।
अरवल जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की मेजबानी में कराये जा रहे इस मैच में गोपालगंज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाये। रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की टीम 63.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। गोपालगंज ने अपनी दूसरी पारी में 47.2 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाये।
गोपालंज के शुभम पांडेय (चार विकेट और नाबाद 52 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व क्रिकेटर कुंदन कुमार शर्मा की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच शुभम पांडेय को 1 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। साथ ही कुल 9 विकेट चटकाने वाले रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के अनुज राज सिंह को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
कुंदन कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है जिसका भरपूर निर्वहन हो रहा है। मैदान पर गर्मी को देखते हुए अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही खिलाड़ियों को रहने से लेकर खाने की उत्तम व्यवस्था है।
खेल के दूसरे व अंतिम दिन रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने अपनी पहली पारी की शुरुआत 8 विकेट पर 131 रन से आगे शुरू किया। प्रकाश और विशाल ने मिल कर फर्स्ट इनिंग लीड तक पहुंचा दिया पर विशाल कुमार के आउट होते ही इस पर ब्रेक लग गया। प्रकाश ने थोड़ा प्रयास किया पर मात्र 3 रन से पहली पारी की बढ़त से चूक गए और पूरी टीम 186 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रकाश ने 52 और विशाल ने 39 रन की पारी खेली।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से अनुपम गुप्ता ने 4 और मेंहदी अब्दुल्लाह ने 4 विकेट चटकाये।
गोपालगंज ने अपनी दूसरी पारी में 47.2 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाये। दूसरी पारी में गोपालगंज की ओर से शुभम पांडेय ने नाबाद 52 और अनिकेत श्रीवास्तव ने 33 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से अनुज राज सिंह ने 5 और अनुभव सिंह ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज पहली पारी : 48.2 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन पहली पारी : 63.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, राजीव शर्मा 10, देवांश अश्वाल 30,अनुभव सिंह 23, प्रकाश कुमार 52, विशाल कुमार 39, अतिरिक्त 12, रिंकल तिवारी 1/37, शुभम पांडेय 4/18, मेंहदी अब्दुल्लाह 4/49, अनिकेत श्रीवास्तव 1/27
गोपालगंज दूसरी पारी : 47.2 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, विशाल यादव 24, शाश्वत गिरि 12, प्रवीण कुमार 17, शुभम पांडेय नाबाद 52, अनिकेत श्रीवास्तव नाबाद 33, अनुज राज सिंह 5/48, शिवम सुजीत सिंह 1/31, अनुभव सिंह 2/18