पटना, 14 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार से शुरू हो रही बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में भाग लेने वाली रेस्ट ऑफ जोन टीमों के प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी की है।
वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार राजू वाल्श को रेस्ट ऑफ मगध जोन, एसपी नरोत्तम को रेस्ट ऑफ मिथिला जोन, मोहम्मद रहमतुल्लाह को रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन, राजेश चौधरी को रेस्ट ऑफ अंगिका जोन, गुलरेज अख्तर को रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन, संजय कुमार को रेस्ट ऑफ ऑफ सीमांचल जोन, राजेश दूबे को रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन, कुमार उत्तम को शाहाबाद जोन की कमान सौंपी गई है।
डाली गई सूचना के अनुसार ये प्रशिक्षक टीम के ओवरऑल इंचार्ज होंगे और कप्तान की सहमति से ये प्लेइंग इलेवन बनायेंगे।
इसके अलावा बीसीए ने छह आयोजन स्थल के इंचार्ज की भी नियक्ति की है। नालंदा में होने वाले मैचों के सफल संचालन की जिम्मेवारी दीपक कुमार, बिहारशरीफ की जिम्मेवारी हैदर अली, भागलपुर की जिम्मेवार आनंद मिश्रा, सोनपुर की जिम्मेवारी प्रकाश कुमार, पूर्णिया की जिम्मेवारी जयंत कुमार और सदीसोपुर ग्राउंड की जिम्मेवारी कुंदन कुमार शर्मा के कंधों पर होगी।
