वैशाली, 3 अप्रैल। रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन में गोपालगंज ने सीवान को 113 रन से पराजित किया। गोपालगंज के शुभम पांडेय ने 101 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाये।
वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए गोपालगंज ने 41.2 ओवर में 224 रन सभी विकेट खोकर बनाये। शुभम पांडेय ने 101 रन की शानदार पारी खेली।
जवाब में सीवान की टीम 32.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। गोपालगंज की ओर से मेंहदी अब्दुल्लाह ने 13 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 41.2 ओवर में 224 रन पर ऑल आउट आरव आशीष राज 11, नीतीश कुमार सिंह 13, प्रवीण कुमार 33, शुभम पांडेय 11, सुजय कुमार शर्मा 32, अतिरिक्त 14, यश कुमार सिंह 3/26,अनिकेत चौधरी 1/36, प्रिंस कुमार यादव 1/27,आदित्य कुमार 2/21, आयुष कुमार 2/42, निलेश कुमार 1/43
सीवान : 32.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट आदित्य कुमार 27, आयुष कुमार 34, अतिरिक्त 14, मेंहदी अब्दुल्लाह 5/13, सुजय कुमार शर्मा 1/26, शुभम पांडेय 3/51, अनिकेत श्रीवास्तव 1/0