नवादा। सौरभ कुमार (118 रन, 79 गेंद, 10 चौका,9 छक्का) ने अकेले दम पर रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में जहानाबाद को लगातार दूसरी जीत दिलाई।
नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार स्थित लौंद हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में टॉस शेखपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। शेखपुरा की ओर से विक्की कुमार ने 32,कुमार राहुल ने 14, अंशुमान ने 18, विक्रांत प्रताप सिंह ने 70,हर्ष वर्धन दूबे ने 11, रवि ने 13, सूरज ने 17 रन बनाये।
जहानाबाद की ओर से सुधांशु 37 रन देकर दो, सौरभ ने 32 रन देकर 1, आयुष ने 21 रन देकर 1,पंकज ने 25 रन देकर 2, अंकित ने 43 रन देकर 2, आयुष ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में जहानाबाद के अंगदी खुंटा गाड़ा और 118 रन की शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। जहानाबाद ने 35.1 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
जहानाबाद की ओर से सौरभ ने 79 गेंदों में 10 चौका व 9 छक्का के सहारे 118, पंकज ने 23 और आयुष पटेल ने नाबाद 22 रन बनाये।
शेखपुरा की ओर से कन्हैया कुमार ने 65 रन देकर 2,मोहम्मद सत्तार ने 11 रन देकर 2, विक्रांत प्रातप सिंह ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये।



