रांची। रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमों के आधार पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम स्थित वुशु हॉल में एक दिवसीय ताऊ लू प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ताऊलूके खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष उदय साहू एवं झारखंड वुशु एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे, एल प्रदीप कुमार सिंह एवम दीपक गोप उपस्थित थे।
आज हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न के विजयी खिलाडी निम्न थे:-
चन्क्वान ग्रुप पुरूष
गोल्ड – कृष्णा कच्छप
सिल्वर -राकेश उरांव
ब्रोंज -संजय कच्छप
चन्क्वान ग्रुप महिला
गोल्ड – तारा कुमारी
सिल्वर -तनुश्री
ब्रोंज -संजना कुमारी
नानछ्वान ग्रुप पुरूष
गोल्ड – अनुराग सुमन
सिल्वर -प्रमोद मुंडा
ब्रोंज -आकाश उरांव
नानछ्वान ग्रुप महिला
गोल्ड – श्रेया कुमारी
सिल्वर -खुशी कुमारी
ब्रोंज -अनु कुमारी
ताईजीक्वान ग्रुप महिला
गोल्ड – बबली कच्छप
सिल्वर -लक्ष्मी कुमारी
ब्रोंज -रोशनी उरांव
कल होंगे कई कार्यक्रम
कल रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में कबड्डी, हैंडबॉल, तीरंदाजी, खोखो की प्रतियोगिता होगी एवम अपराह्न 5 बजे रांची यूनिवर्सिटी स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में वॉलीबॉल एवम सेपक टकरा का प्रदर्शनी मैच एवम वुशु की प्रदर्शनी होगी तथा भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।